कपूरथला पुलिस ने NDPS मामले का डेढ़ वर्ष से भगोडे आरोपी को किया काबू ....
- वर्ष 2022 में दर्ज NDPS एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा में था भगोड़ा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की चलाई जा रही मुहीम दौरान थाना सतनामपुरा पुलिस ने डेढ़ वर्ष पहले दर्ज हुए मामले में भगोड़े आरोपी को काबू करने का दावा किया है। इसकी पुष्टि SHO थाना सतनामपुरा बलजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि काबू किये आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर ज्यूडिशल कस्टडी में कपूरथला मॉडर्न जेल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार थाना सतनामपुरा में वर्ष 2022 में NDPS एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 107 में आरोपी इंद्रजीत सिंह पुत्र कुलतार सिंह वासी मोहल्ला हाकुपुरा हदियाबाद को ASI जसविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए SHO बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत सिंह पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से भगोड़ा था। जिसको काबू कर माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने ज्यूडिशल कस्टडी में कपूरथला माडर्न जेल में भेज दिया है।
No comments