ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में राष्ट्रीय वोटर दिवस पर वोट के अधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करने की शपथ दिलाई ....

- DC करनैल सिंह ने युवाओं को उत्साह और सावधानी से मतदान करने का दिया संदेश  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर DC करनैल सिंह ने वोटरों से अपील की कि वह वोट के अधिकार का सार्थक उपयोग करके लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में अपना उचित योगदान दें। स्थानीय लायलपुर खालसा कॉलेज में मनाए गए जिला स्तरीय वोटर दिवस समारोह को संबोधित करते हुए DC करनैल सिंह ने कहा कि देश के संविधान ने नागरिकों को सरकार बनाने के लिए वोट देने का अधिकार दिया है, जिसका इस्तेमाल पूरे उत्साह और सोच-विचार के साथ करना चाहिए।   

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना  की गई हुई थी और वर्ष 2011 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर  दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की गई थी। उन्होंने कहा कि आज 14वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाते हुए सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने मत का निष्पक्ष एवं सही प्रयोग कर देश का बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य सुनिश्चित करेंगे।   

DC ने नये वोटरों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को वोट के सही उपयोग के बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में वोटिंग प्रक्रिया कोई आसान काम नहीं है और इसे सही ढंग से चलाने के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र मन से वोटिंग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने वोट डालने में सक्षम युवाओं से जिला चुनाव कार्यालय या चुनाव आयोग की वेबसाइट/ऐप के माध्यम से संपर्क कर वोट बनवाने की अपील की।  

वहीँ SDM लाल विश्वास बैंस ने वोटर दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए युवाओं से सोच-समझकर वोट करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सभी दर्शकों ने वोट के निष्पक्ष प्रयोग की शपथ भी ली। प्रो मनजिंदर सिंह जौहल ने वोट के महत्व और प्रयोग के बारे में डॉ. हरी सिंह जाचक की कविता पढी। नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने शबद गायन किया। लायलपुर खालसा कॉलेज की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया और हिंदू कन्या कॉलेज की छात्रा नेहा ने वोट के महत्व को दर्शता एक गीत प्रस्तुत किया और नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया कॉलेज की छात्रा कश्मीर कौर ने भी गतिविधियों पर आधारित विचार दिए।  

सुनीता सिंह ने वोटरों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन एवं चुनाव कार्यालय द्वारा वोटरों की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं पूरी सतर्कता के साथ वोट के प्रयोग पर कविता प्रस्तुत की। इससे पूर्व कॉलेज के प्रिंसिपल  बलदेव सिंह ढिल्लों ने दर्शकों का स्वागत किया और राष्ट्रीय वोटर दिवस की पिछोकर पर प्रकाश डाला। दिव्यांग वोटरों के आईकन मंगल सिंह भंडाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।   

DC करनैल सिंह, SDM लाल विश्वास बैंस और चुनाव तहसीलदार मंजीत कौर ने चुनाव गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को प्रोत्साहन सर्टिफ़िकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डी.आई.ओ संजीव गाबा, चुनाव क़ानूनगो अधिकारी पूजा कक्कड़ के अलावा बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।   

No comments