Transfers ..... पंजाब में 50 IAS / PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- 2020 बैच के PCS अधिकारी अमनप्रीत सिंह को SDM कपूरथला किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब में AAP सरकार दवारा लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखने तथा अधिकारिओ की कार्य निष्ठा को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। यह ट्रांसफर एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर की गई हैं। जिसमें 50 IAS और PCS अधिकारी बदले गए हैं। जिनमें अधिकतर सेक्रेटरी, एडीसी और SDM स्तर के अधिकारी हैं।
आज जारी किये आदेश में पंजाब सरकार के चीफ सेक्टरी अनुराग वर्मा ने 5 IAS और 45 PCS अधिकारी के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेशों में परमिंदर पाल सिंह को वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, स्कूल एजुकेशन एडिशनल सेक्रेटरी के अलावा पंजाब कम्युनिकेशन लिमिटेड (PUNCOM) के मैनेजिंग डायरेक्टर व पंजाब बैकवर्ड क्लास लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन (BACKFINCO) के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का काम भी सौंपा गया है।
चंद्रज्योति सिंह को SDM एसएएस नगर से एडिशनल सेक्रेटरी विजिलेंस व कोऑर्डिनेशन लगाया गया है। 2020 बैच के PCS अधिकारी अमनप्रीत सिंह को कपूरथला में SDM की पोस्टिंग दी गई है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...
No comments