कपूरथला में नाबालिक बच्ची को भाग ले जाने वाले युवक पर FIR दर्ज ....
- नाबालिक की मां का आरोप ---- शादी का झांसा देकर भगा ले गया आरोपी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना रावलपिंडी के गांव भगाणा वासी एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को विवाह का झांसा देकर भगा ले जाने की खबर है। जिसके बाद नाबालिग बच्ची की मां की शिकायत पर थाना रावलपिंडी में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि SHO लाभ सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी तथा नाबालिक की तलाश के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
SHO लाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार गांव भगाणा वासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह लोगो के घरो में काम करके परिवार का गुजर करती है। उसकी बच्ची 9 वीं कक्षा की छात्रा है। और पढाई खत्म कर वह भी किसी के घर का काम करती है। वहीँ उसके घर रणजीत सिंह पुत्र केवल सिंह वासी जगजीतपुर का उनके घर आना जाना था। और वह बच्ची से फ़ोन पर भी बात करता रहता था।
बीती शाम उसकी बच्ची काम से घर नहीं आई। तो आस पड़ोस पूछने पर पता लगा की बच्ची को रणजीत सिंह बाइक पर कहीं ले गया है। नाबालिक बच्ची की मां ने बताया कि कि देर शाम रणजीत सिंह ने भी फ़ोन कर बताया कि वह उसकी लड़की को साथ ले गया है।
थाना रावलपिंडी पुलिस ने माँ शिकायत पर आरोपी रणजीत सिंह पुत्र केवल सिंह पर धारा 363, 366-A के तहत FIR दर्ज कर ली है। और नाबालिक बच्ची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO लाभ सिंह ने करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
No comments