ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक में हत्या का मामला --- SP ने बताई यह बात ... ??

- रिमांड के दौरान आरोपी निहंग से नहीं मिला कुछ ख़ास, कल अदालत में फिर पेशकर और रिमांड की होगी मांग   

- मृतक युवक के कहे शब्द -- सुक्खी - ते -तुस्सी का लिंक भी अभी नहीं सुलझा --- SP  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा में 16 जनवरी को सुबह गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक के चलते युवक की हत्या मामले में रिमांड के दौरान आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ से कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। आरोपी को कल बुधवार को पुलिस माननीय अदालत में पेश करेगी। हालाँकि मृतक युवक दवारा मरने से पहले कहे गए शब्द "सुक्खी और तुस्सी" के लिंक तक भी रिमांड के दौरान पुलिस नहीं पहुँच सकी है। इसकी पुष्टि SP फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी से अभी कुछ खास बात पता नहीं लगी है। आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ को कल अदालत में पेश कर और रिमांड की मांग की जाएगी। 

बता दे कि 16 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक के चलते एक युवक की हत्या की घटना के बाद ADGP ढिल्लो ने बताया था कि आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ को कुछ संदेहास्पद स्रोतों से फंडिंग हो रही है। इसका जिन ग्रुप के साथ तालमेल है, उसमें कोई एक साल पहले तो कोई दो साल पहले निहंग बना है। रमनदीप खुद भी कुछ अर्से पहले ही निहंग बना है। पुलिस रिमांड दौरान इन ग्रुपों के साथ साजिश के ऐंगल से भी जांच आगे बढ़ा रही है। इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं या फिर ऐसी हरकतें करने वाला कौन ग्रुप है, इसे भी जांच में शामिल किया गया है। निहंग रमनदीप सिंह पर पहले से नौ के करीब केस दर्ज हैं। तीन केस तो लूटपाट के हैं। 

वहीँ हत्या से पहले विशाल कपूर के बताए गए सुक्खी व्य​क्ति के सवाल पर ADGP ने कहा था कि इस मामले में दो लोगों की पहचान करनी हैं। एक तो सुक्खी दूसरा तुस्सी (आप) की तलाश कर रहे हैं। जो कि वीडियो बनाते समय विशाल के सामने था और उससे सवाल जवाब कर रहा था। वहीँ निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ के टेस्ट में ड्रग सिम्प्टम मिलने की बात भी सामने आई थी। जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।   

इस मामले में SP फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रिमांड में हुई पूछताछ में निहंग रमनदीप सिंह से कुछ खास खुलासा नहीं हुआ है। वहीं उन्होंने "सुक्खी और तुस्सी" के लिंक में कुछ कामयाबी न मिलने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि कल बुधवार को निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ को माननीय अदालत में पेश कर और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।  

No comments