ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाके पर 2 नशा तस्कर किये काबू , 50 ग्राम हैरोइन बरामद ....

- दोनों तस्कर अमृतसर से नशा खरीद कर प्रदेश के कई क्षेत्रों में करते है सप्लाई, एक दिन का मिला रिमांड  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के थाना ढिलवां पुलिस ने जालंधर - अमृतसर हाईवे पर नाकेबंदी दौरान दो कार सवार नशा तस्करों को काबू कर उनके पास से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जिनके खिलाफ थाना ढिलवां में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बात की पुष्टि SHO बलबीर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।  

जानकारी अनुसार थाना ढिलवां के ASI कुलदीप सिंह ने हाईटेक नाका पुलिस पार्टी सहित जालंधर - अमृतसर रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक आई -20 कार (UP-37-A-3252) अमृतसर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो युवक सवार थे। आई -20 कार की तलाशी ली गई तो गियर बॉक्स के नजदीक एक लिफाफे में 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

SHO बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान बबनदीप सिंह और बॉबी पुत्र करमजीत सिंह वासी मुजफ्फर नगर यूपी तथा सिमरनजीत सिंह उर्फ़ सिम्मी पुत्र धर्मपाल वासी भादसों पटियाला के रूप में हुई है। यह दोनों अमृतसर से नशा खरीद कर प्रदेश के कई क्षेत्रों में सप्लाई करते है।  

SHO बलबीर सिंह ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिस दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार है।   

No comments