ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह --- ड्राइविंग करते समय ट्रैफ़िक नियमों का पालन जरुरी -- DSP ट्रेफिक

- सुचारू एवं सुरक्षित ट्रैफ़िक व्यवस्था से हर किसी को जागरूक रहना चाहिए   

- 15 जनवरी से शुरू हुई जागरूकता मुहीम 14 फरवरी तक रहेगी जारी    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में लोगों को ट्रैफ़िक नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता गतिविधियां शुरू की गईं है, जिसके चलते गुरु नानक स्टेडियम के नजदीक छात्रों के लिए सुचारू ट्रैफ़िक व्यवस्था और नियमों का पूर्णतया पालन के प्रति जागरूक करवाया जा रहा है।     

DSP ट्रैफिक अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -2024 के तहत लोगों को आवश्यक जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। जिसमें पंजाब पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, टैक्सियाँ, ट्रक चालकों और सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफ़िक से संबंधित जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस कपूरथला रोजाना ऐसी गतिविधियां चला रही है।  

विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन आदि चलाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की अपील करते हुए DSP अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान ठंड व कोहरे के मौसम में वाहनों को धीमी गति से चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ट्रैफिक एवं PCR इंचार्ज दर्शन सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्टेडियम के पास नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी।  

उन्होंने कहा कि ASI बलविंदर सिंह, ASI जोगिंदर सिंह, ASI जगतार सिंह एवं ट्रैफ़िक कर्मचारियों द्वारा NCC कैडेट गौरव राणा और नवीन कुमार के नेतृत्व वाली NCC टुकड़ियों को  ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने टीम को आश्वासन दिया कि वह ट्रैफ़िक नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।  

ट्रैफ़िक इंचार्ज दर्शन सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह-2024 के तहत ट्रैफ़िक टीमें लोगों की जानकारी के लिए 14 फरवरी तक जागरूकता गतिविधियां जारी रखेंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुचारु और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बारे बताया जा सके।  

No comments