ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक थाने का एडिशनल SHO ठंड से हुआ बीमार, निमोनिया से मौत ....

- पांच दिन पहले ठंड लगने से बिगड़ी थी हालत, पुलिस सम्मान से हुआ अं​तिम संस्कार  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना सुल्तानपुर लोधी में बतौर एडिशनल एसएचओ तैनात एसआई रणजीत सिंह की निमोनिया से मौत हो गई। पिछले चार-पांच दिन से ठंड लगने से उनकी सेहत बिगड़ गई थी। जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा था। DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने इसकी पु​ष्टि की है।

DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि एसआई रणजीत सिंह बढि़या पुलिस अफसर थे और उन्होंने अपनी पूरी ड्यूटी समर्पण भाव से निभाई। 55 वर्षीय रणजीत सिंह हरिके पत्तन के रहने वाले थे। उनका गांव में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता किसी व्यस्तता के चलते नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन उनको परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया कि SSP वत्सला गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि एसआई रणजीत सिंह के परिवार के साथ पुलिस विभाग डटकर खड़ा है। उनके परिवार की देखभाल का जिम्मा पुलिस प्रशासन पर हैं। इस मौके पर थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ लखविंदर सिंह टुरना और पुलिस स्टाफ मौजूद था। 

No comments