अच्छी खबर ---- LG का वॉशर टावर हुआ लॉन्च, पढ़े क्या है खूबियां .... ??
- कम्पनी अधिकारिओ ने जालंधर के राय एंटरप्राइजेज पर वॉशर टावर लॉन्च दौरान केक भी काटा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
दुनिया की मशहूर होम प्रोडक्ट बनाने वाली LG इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले वॉशर टावर लॉन्च किया है। जालंधर के राय एंटरप्राइजेज पर वॉशर टावर लॉन्च दौरान कम्पनी के अधिकारी BM हिमांशु कलानी और राय एंटरप्राइजेज के मालिक भारत भूषण चावला ने केक काट कर ख़ुशी जताई वहीँ उपस्थित लोगो को वॉशर टावर की खुबीओ के बारे जानकारी दी है।
बता दे कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने आज अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले वॉशर टावर को जालंधर और आसपास के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। सर्दियों में होने वाली सबसे ज्यादा दिक्कत कपड़ों का न सुखना को ध्यान में रखते हुए इस LG ने ऐसे लॉन्च किया है। यह नया वॉशर टावर मात्र 59 मिनट में आपके सारे कपड़ों को धोने और सुखाने में सक्षम है। यह जहाँ आपके समय की बचत करेगा वहीँ जगह भी कम घेरता है। इसमें बिना बेल्ट की मोटर वाशिंग ड्रम के साथ अटैच है। और हीटपंप ड्राइव सिस्टम के साथं साथ AIDD ( आर्टिफिशल इंटेलीजेंट डायरेक्ट ड्राइव ) की सुविधा भी है।
वही कंपनी के सेल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया कि इस वॉशर टावर से कपड़े धोने के बाद सीधे प्रेस किए जा सकते हैं। सर्दियों के दिनों मे जहां कई कई दिन सूरज नहीं निकलता और कपड़े नहीं सुख पाते है। ऐसी स्थिति में यह वॉशर टावर सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
इस मौके पर वॉशर टावर को लॉन्च करने के लिए LG के जालंधर ब्रांच मैनेजर हिमांशु कलानी, मार्केटिंग मैनेजर रमेश कुमार यादव, एरिया सेल्स मैनेजर अमित जग्गी और राय इंटरप्राइजेज के मालिक भारत भूषण चावला भी मौजूद थे।
No comments