कपूरथला में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी --- फुल ड्रेस रिहर्सल में SDM ने ली सलामी ....
- अधिकारियों के साथ मीटिंग, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बच्चे उत्साहित
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में जिला प्रशासन द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई है। और आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें SDM लाल विश्वास बैंस ने परेड की सलामी ली।
फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर SDM विश्वास बैंस ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान SP तेजबीर सिंह हुंदल और परेड कमांडर DSP जसप्रीत सिंह भी उनके साथ थे। मार्च पास्ट में विभिन्न टुकड़ियों जिनमें पंजाब पुलिस के पुरुष और महिला, पंजाब होम गार्ड, NCC लड़के और लड़कियां, स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थी, सैनिक स्कूल, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (रणधीर स्कूल), नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, हिंदू पुत्रीपाठशाला स्कूल, पंजाब पुलिस और एम.जी.एन स्कूल के बैंड ने भी भाग लिया। परेड का निरीक्षण करने के बाद SDM लाल विश्वास बैंस ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (घंटाघर) की छात्राओं द्वारा शब्द गायन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा पंजाब का लोक नृत्य सम्मी, हिंदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल के छात्रों ने समूह गाण और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (घंटाघर) के छात्रों ने पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया।
इसके बाद SDM लाल विश्वास बैंस ने स्टेडियम में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों से गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया और कहा कि जिला स्तरीय समारोह को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी लगन से ड्यूटी की जाए।
No comments