सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा साहिब में फायरिंग मामले में CM भगवंत मान दोषी .... ???
- SGPC प्रधान बोले --- हर घर घर तक पहुंचायेंगे रिपोर्ट, एक फरवरी को बैठक
खबरनामा इंडिया संदीप। कपूरथला, अमृतसर
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाली बंगा साहिब पर कब्जे की कोशिश और फायरिंग मामले में CM भगवंत मान को दोषी ठहराया गया है। वहीँ इस घटना की रिपोर्ट घर-घर भेजी जाएगी। इस मुद्दे पर SGPC की ओर से 1 फरवरी को आम बैठक बुलाई गई है। आज बुधवार को SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री अकाल बुंगा साहिब में हुई फायरिंग की रिपोर्ट और जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें हर संबंधित व्यक्ति से राय ली गई और उस दिन जो कुछ भी हुआ, उसे रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा गया। यह रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपी गई। श्री अकाल तख्त साहिब ने इस रिपोर्ट के आधार पर CM भगवंत मान को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है। लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार का इस मामले में चुप्पी साधना हैरानी जनक है। उन्होंने कहा कि अब श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार इस मामले में जनरल इजलास एक फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें इस रिपोर्ट को मेंबर साहिबान को, आम जनता तक पहुंचने और छाप कर गांवों और शहरों में पहुंचाया जाएगा। ताकि लोगों तक जानकारी पहुंच सके और उन्हें पता चल सके कि इस मामले में दोषी कौन है।
SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि भगवंत मान और केजरीवाल पहले सरकारों पर सवाल उठाते थे और कहते थे कि बेअदबी की घटना को एक दिन में हल कर देंगे। लेकिन अब उनकी चुप पर उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 92 MLA भी चुप हैं और कोई नहीं बोल रहा जो की निराशाजनक है।
SGPC प्रधान ने इस दौरान सभी सिखों से अपील की कि SGPC की वोट बनवाएं। क्योंकि यह सिख पार्लियामेंट के इलेक्शन हैं और इसके लिए सभी सिखों को हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि सरकार इसमें भी घुसपैठ कर रही है इसीलिए सभी नुमाइंदों को चाहिए अपने इलाके में वोट बनवाएं और इलैक्शन का हिस्सा बनें।
No comments