कपूरथला में जोमैटो डिलीवरी बॉय की संदिघ्ध परिस्थितियों में मौत .....
- पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में रखवाया, पत्नी के बयान पर धारा 174 की कार्यवाही जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जोमैटो डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक की संदिघ्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उसने गलती कोई दवाई खा ली थी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों दवारा सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अमृतसर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही युवक की मौत के बाद सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। जिसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI हरजीत सिंह ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहित कुमार ( 22 वर्ष ) पुत्र मनमोहन कुमार वासी मोहल्ला कायमपुरा के परिजनों पुलिस को बताया ने मोहित ने घर में पड़ी कोई गलत दवाई खा ली थी। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद मोहित को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बड़ा अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसके बाद मोहित को अमृतसर ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
वहीँ सूत्रों की माने तो वह किसी ख़ास वजह से परेशान था। और मोहित ने इससे पहले जोमैटो डिलीवरी बॉय के ग्रुप में एक वॉइस मेसेज भी पोस्ट किया था। जिसमें उसने परेशान होने की बात कही है।
वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना पुलिस के जाँच अधिकारी ASI हरजीत सिंह ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू करने की बात कही है। मृतक की पत्नी तान्या के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई की जा रही है। जांच अधिकारी हरजीत सिंह ने यह भी बताया कि मृतक युवक मोहित कुमार का विवाह 5 महीने पहले ही हुआ था।
SHO अमनदीप नाहर ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किये जा रहे है। और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
No comments