ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेसी MLA खैहरा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया झटका .....

खैहरा की NDPS जमानत रद्द करवाने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, याचिका रद्द   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

पंजाब के भुलत्थ क्षेत्र से कांग्रेसी MLA सुखपाल सिंह खैहरा की जमानत रद्द करवाने के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को झटका दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका रद्द करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आरोप बहुत गंभीर हैं। लेकिन, तथ्यों और परिस्थितियों में हम सहमत नहीं हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका को खारिज कर दिया।  

माननीय सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई बहस के दौरान सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और विक्रम चौधरी पंजाब सरकार का पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे। वहीं, सीनियर एडवोकेट PS पटवालिया विधायक खैहरा का पक्ष रखने के लिए पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सवाल खड़ा किया कि पहली बार में खैहरा के खिलाफ आरोप-पत्र क्यों नहीं दायर किया गया ? सुनवाई पूरी हो चुकी है और आखिर में उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं ? मुकदमा खत्म होने तक कोई आरोप नहीं था। जिसके बाद पंजाब सरकार के काउंसिल की तरफ से अपना पक्ष रखा गया।  

वहीँ माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने दोनों पक्षों के वकील को सुना। जिसके बाद आदेश पारित करते हुए कहा कि वे HC इस आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं। इसलिए SLP खारिज की जाती है।  

No comments