ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला सिटी थाना के नजदीक चोरों ने 2 दुकानों से हजारों का सामान किया चोरी, CCTV में चोर हुए कैद ....

चोरो 3 दुकानों को बनाया था निशाना, एक दुकान से चोरी करने में रहे असफल   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला में थाना सिटी से महज कुछ ही दूरी पर रात को 3 चोरो ने 2 दुकानों से हज़ारो रुपए का सामान और नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। हालाँकि चोरो 3 दुकानों को निशाना बनाया था लेकिन एक दुकान से चोरी करने में वह असफल रहे है। वहीँ घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरे में चोर कैद हो गए है। इसकी पुष्टि करते हुए जाँच अधिकारी ASI परमजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV के आधार पर आरोपिओ की पहचान की जा रही है।  

थाना सिटी SHO के अनुसार उनके पास सिर्फ एक दुकानदार की शिकायत आई है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। और जाँच जारी है। 

जानकारी अनुसार चोरों ने कोटू चौंक के नजदीक अमन शूज जोन से करीब 40-45 हजार रुपए के जूते व 38 हजार रुपए की नगदी चोरी की। नजदीक ही दूसरी दुकान बत्तरा स्वीट्स से लगभग 25 किलो मिठाई चोरी की। जबकि तीसरी दुकान गुजराल डेयरी में चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर असफल रहे है। क्योंकि चोरों ने शटर के तले तो तोड़ लिए थे लेकिन सेंटर लॉकिंग की वजह से शटर को वह खोल नहीं पाए। 

अमनदीप वासी कोटू चौंक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर के पास ही अमन शूज जोन के नाम से दुकान चलाता है। दुकान से करीब 20 मीटर की दूरी पर थाना सिटी है। इसके बावजूद उसकी दुकान से अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। रात उसकी दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर के ताले व शीशा तोड़ कर अंदर से करीब 40-45 हजार रुपए के जूते व एक डिब्बे में रखी करीब 38 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी का पता उसे सुबह चला जिसके बाद इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। 

वही दूसरी तरफ अमन शूज जोन से कुछ ही दूर कोटू चौंक पर ही बत्तरा स्वीट्स शॉप में भी उक्त चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान से लगभग 25 किलो मिठाई चोरी कर ले गए है।  

No comments