कांग्रेसी MLA सुखपाल खैहरा की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें .... ??
- पंजाब सरकार उनकीजमानत को रदद करवाने के लिए पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
कपूरथला के भुलत्थ क्षेत्र से कांग्रेसी MLA सुखपाल सिंह खैहरा को बेशक अदालत से जमानत मिल गई है, और वह जेल से बाहर भी आ गए हैं। लेकिन एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि पंजाब सरकार उनकी जमानत को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस बात की पुष्टि उनके बेटे एडवोकेट मेहताब खैहरा ने की है, और बताया कि मामले की सुनवाई कल होनी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से MLA सुखपाल सिंह खैहरा को जमानत देने के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा। पंजाब सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद सुखपाल खैहरा की ओर से केविएट फाइल दाखिल की गई है। हालांकि पंजाब सरकार ने केविएट फाइल का विरोध किया था।
इस बात की पुष्टि उनके बेटे एडवोकेट मेहताब खेहरा ने करते हुए बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल करने के बाद सुप्रीम सुनवाई अब कल करेगा।
No comments