ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब पुलिस की बस सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकराई, 3 की मौत ...??

- धुंध के कारण हुआ हादसा, 15 पुलिस कर्मी भी घायल   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब    

पंजाब के पठानकोट में हाईवे पर खड़े एक ट्रॉले से पुलिस की बस टकराने से बस में सवार महिला कर्मी समेत 3 मिलजिमो की मौत होने की खबर है। जबकि बस में सवार 15 कर्मचारी भी घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। और घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीँ बस में सवार 18 पुलिस कर्मिओ में से लेडी कॉन्स्टेबल शालू राणा, ASI हरदेव सिंह और बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह की मौत हुई है। 

जहाँ SSP गुरदासपुर हरीश ध्यामा ने अस्पताल में उपचारधीन घायलों हाल जाना है। वहीँ CM भगवंत मान ने कहा कि सड़क हादसे में मारे गए पंजाब पुलिस के जवानों को एक करोड़ की सहायता पंजाब सरकार और एक करोड़ की सहायता HDFC बैंक की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बहादुर जवानों के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहेंंगे।  

जानकारी अनुसार जालंधर PAP कॉम्प्लेक्स से कर्मचारियों को गुरदासपुर में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर जाना था। इसके लिए बस गुरदासपुर से मुलाजिमों को लेने के लिए रात को ही PAP में पहुंच गई थी। बस सवार पुलिस कर्मी ASI जरिंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे PAP से वह गुरदासपुर के लिए बस रवाना हुई। बस में लगभग सभी मुलाजिम सो रहे थे। इतने में एक कर्मी चिल्लाया कि बस तो रॉन्ग साइड पर चल रही है। इतने में सभी कुछ समझ पाते कि बस रोड साइड पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारी बस के अगले हिस्से में ही बैठे हुए थे। 

वहीँ घायलों में ASI तिलक राम, ASI विजय कुमार, ASI जसवीर, ASI कुलदीप सिंह, ASI संजीव कुमार, ASI हरदीप कुमार, ASI कुंदन लाल, ASI महिंदर पाल, ASI बलविंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल मनप्रीत कौर और कॉन्स्टेबल नवप्रीत कौर हैं।  \

No comments