ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गन प्वाइंट पर शराब का ठेका लूटने के मामले में FIR दर्ज ....

- थाना सिटी से महज एक किमी की दूरी पर हुई वारदात, 50 हजार की नकदी व महंगे ब्रांड की शराब ले उड़े   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

कपूरथला की फगवाड़ा तहसील में लुटेरे पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। आए दिन लूट की वारदातों से शहरवासी खौफजदा हैं। बंगा रोड पर थाना सिटी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर 3 नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर शराब का ठेका लूटने की घटना घटी है।  

लुटेरे 50 हजार रुपये की नकदी व महंगे ब्रांड की शराब की बोतलें लेकर चंपत हो गए। वारदाता रविवार की रात साढ़े नौ बजे की है। थाना सिटी की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ​खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  वही शराब के ठेकेदार नीरज मल्होत्रा ने बताया कि उनके ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले 15 दिनों से खराब है।   

थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस को दी ​शिकायत में अनिल कुमार वासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने बताया कि वह करीब डेढ़ माह से सुनील नागपाल एंड कंपनी की लिकर टाउन वाइन शाप नजदीक श्मशान घाट बंगा रोड फगवाड़ा में मुनीश कुमार वासी हिमाचल प्रदेश के साथ बतौर कारिंदे काम करता है।  

14 जनवरी दिन रविवार को वह शॉप में मनीष कुमार के साथ काउंटर पर मौजूद  था। रात करीब सवा नौ बजे शॉप के बाहर एक सफेद रंग की कार आकर रुकी, जिसमें से दो सरदार युवक व एक मोना युवक निकले, जिन्होंने रुमाल से मुंह ढंके हुए थे। उक्त तीनों युवक शॉप के अंदर आए और शराब देखने लग पड़े, जबकि चौथा युवक कार में ही बैठा रहा। एक सरदार युवक उनके काउंटर के पास आया और एक घंटे में बेची शराब की सेल की रकम जबरदस्ती उठा ली और साथ खड़े दूसरे सरदार युवक ने डब से ​पिस्टल निकालकर उन पर तान दिया और कहने लगे कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे।   

इसके बाद वह दोनों डर गए और उक्त तीनों युवक पांच महंग ब्रांड की शराब की बोतलें और चार नार्मल शराब की बोतलें उठाकर ले गए। तीनों में से एक नौजवान ने जाते समय एक युवक को लाडी कहकर बुलाया था। उन्हाेंने बताया कि गल्ले में 50 हजार रुपये की नकदी और 9 शराब की बोतलों की कीमत 22 हजार रुपये समेत करीब 72 हजार रुपये लूट कर ले गए। थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच का दौर शुरू कर दिया है।  

No comments