ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बेअदबी के शक में युवक की हत्या मामले में FIR दर्ज ....

 - निहंग ने जब सरेंडर किया तो उसपर फूल बरसाए   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

पंजाब के कपूरथला जिले की फगवाड़ा तहसील में गुरुद्वारा साहिब चौरा खूह में आज अल सुबह निहंग ने बेअदबी के शक में एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बेअदबी के आरोपी और निहंग पर FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में लुधियाना से आये निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ ने युवक की हत्या से पहले उसकी एक विडिओ भी बनाई। वही जब निहंग ने सरेंडर किया तो उस पर फूल बरसाए गए।

हत्या से पहले बनाई युवक की वीडियो में उसने कहा कि वह बेअदबी करने आया है। और उसे बेअदबी के लिए रुपए मिलने थे। बेअदबी के लिए उकसाने के लिए वह किसी सुक्खी का नाम ले रहा है। 

मंगलवार सुबह 3 बजे युवक की हत्या की गई। कत्ल का पता चलते ही भारी पुलिस फोर्स गुरुद्वारे में पहुंच गई है। लाश को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर निहंग भी इकट्‌ठा हो रहे हैं। जिस वजह से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लेकिन पुलसि प्रशासन ने दावा किया है कि ,माहौल शांतमय है।   

पर्थ्मिक जाँच में पुलिस ने निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 295-A के तहत FIR दर्ज की है। निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ ने हत्या करने से पहले युवक की बनाई वीडियो में में निहंग युवक से पूछ रहा है। और युवक ने बेअदबी के लिए 2 से 3 हजार रुपए मिलने की बता की है। युवक ने कीड़ी सुखी का नाम लिया। वैसे उसने यह भी कहा कि मैं ईमानदार और मेहनती हूं।  

गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों के अनुसार युवक से कुछ फोन नंबर मिले हैं जोकि हरियाणा के बताए जा रहे हैं। गुरुद्वारा कमेटी और पुलिस के बीच हुई मीटिंग में कमेटी की तरफ से पुलिस को आरोपी की पहचान करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।  

No comments