कपूरथला में एडिशनल जिला एवं सेशन जज तैनात ....
- रूपनगर से बदलकर संजीव अग्निहोत्री को कपूरथला भेजा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में एडिशनल जिला एवं सेशन जज के खाली पड़े पद पर आज रजिस्टर जनरल ने माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर एक जुडिशल अधिकारी की तैनाती कर दी है।
माननीय हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्टार जनरल ने आज एक आदेश पत्र जारी कर रूपनगर में तैनात जुडिशियल अधिकारी संजीव अग्निहोत्री एडिशनल जिला एवं सेशन जज को बदलकर कपूरथला में बतौर एडिशनल जिला एवं सेशन जज तैनात कर दिया है।
बता दे कि कपूरथला में एडिशनल जिला एवं सेशन जज का पद खली पड़ा था।
No comments