ब्रेकिंग न्यूज़

दुःखद खबर ---- कपूरथला में सीनियर कांग्रेसी नेता राजिंदर शाह का निधन ....

- कल बुधवार को दोपहर 2 बजे लक्ष्मी नगर शमशान घाट में होगा अंतिम संस्कार   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब के प्रतिष्टित शाह परिवार के बजुर्ग और सीनियर कांग्रेसी नेता राजिंदर अग्रवाल शाह का आज देर शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जिस खबर से शाह परिवार के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों तथा परिचितों में शोक की लहर है।  

उनके परिचितों तथा पारिवार से जुड़े दोआबा के विभिन्न पार्टियों के नेता उनके परिवार के साथ शोक व्यक्त कर रहे हैं। और जहाँ उनकी आत्मा को प्रभु चरणों में स्थान देने की प्रार्थना कर रहे है। वहीँ इस दुख की घड़ी में परिवार से सांत्वना प्रकट करते हुए इस अपूरणीय क्षति सहने की ताकत देने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। 

इस बात की जानकारी उनके छोटे भाई सुदेश कुमार अग्रवाल ने दुखी मन से देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई राजिंदर अग्रवाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल बुधवार को दोपहर 2 बजे लक्ष्मी नगर शमशान भूमि कपूरथला में किया जाएगा।  

No comments