ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग, ‌‌FIR दर्ज ....

- घटना CCTV में हुई कैद, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के नरोत्तम विहार क्षेत्र में देर रात घर के बाहर खड़ी कार को आग लगाने व घर में आग लगाने की कोशिश करने की घटना घटी है। घटना की एक CCTV भी सामने आई है। फ़िलहाल पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि CCTV के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है।    

जानकारी अनुसार बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया वासी नरोत्तम विहार ने शिकायत में बताया कि 15 जनवरी की रात को उसने अपनी कार घर के बाहर गली में खड़ी की थी। रात करीब 2 बजे अचानक उसकी आंख खुली। तो उसने घर में लगे CCTV कैमरे में देखा कि उसकी कार को आग लगी हुई थी। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया और बाहर निकल कर तुरंत पानी की मदद से आग को बुझाया।  

उसके बाद उसने घर को अच्छी तरह देखा तो घर के प्रांगण में एक डंडा पड़ा हुआ। जिसमें कपड़ा लपेटा हुआ था जोकि जला हुआ था। उसने जब CCTV फुटेज को बैक कर देखा तो पता चला कि सुमेश उर्फ सन्नी वासी नरोत्तम विहार हाल वासी औजला रोड मोहल्ला ठाकुर नगर बाइक पर आया और बाइक साइड में लगाकर एक बोतल हाथ में लिए घर की तरफ आता दिखाई दिया। उसने बोतल का ढक्कन खोल कर फेंक दिया और कार के पास आकर उस पर तेल डाल कर आग लगा दी। फिर उसने एक डंडा सहित कपड़ा तेल डाल आग लगाकर उसके घर के अंदर फेंक दिया। और बाइक से फरार हो गया।   

सिटी थाना पुलिस ने जीवन प्रकाश की शिकायत के आधार पर आरोपी सुमेश के खिलाफ धारा 436, 427, 336, 506, 511 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि CCTV के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है।   

No comments