ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बेअदबी के शक में युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा ---

- ADGP ढिल्लो बोले --- निहंग रमनदीप मंगूमठ क्रिमिनल माइंडेड अपराधी,  पब्लिसिटी पाने के लिए निहंग मंगूमठ ने की हत्या   

- धर्म से उसका कोई वास्ता नहीं, पैसे इकट्ठे करना ही मकसद

- बेअदबी के शक में मारे गए युवक की भी हुई पहचान   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के फगवाड़ा क्षेत्र में गुरुद्वारा साहिब में कल सुबह बेअदबी के शक में युवक की हत्या मामले में ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने बड़ा खुलासा किया है। ADGP ने कहा कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा पातशाही छेवीं चौड़ा खूह में निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ ने युवक की हत्या प​ब्लिसिटी के लिए की थी। 

वहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि मृतक युवक की पहचान विशाल कपूर वासी पश्चिम पुरी दिल्ली के तौर पर हुई है। 

ADGP ढिल्लो से हुई फोनवार्ता में उन्होंने कहा कि निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ पेशेवर पर अपराधी है। उसकी आय के स्रोत भी संदेहास्पद है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो डालकर वह फंडिंग इकट्ठी करता है और वह ​क्रिमिनल माइंडेड इंसान हैं। उसका धर्म से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। 

उन्होंने बताया कि उसने निहंग का बाना भी सिर्फ और सिर्फ पैसे इकट्ठे करने के लिए ही पहना हुआ है। जिला कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा की अदालत में पेश करके आरोपी रमनदीप सिंह मंगूमठ का सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, जिसमें गहनता से पूछताछ करके पुलिस तह तक जाएगी। उधर, जिला कपूरथला पुलिस भी इस मामले का जल्द खुलासा करने जा रही है। 

No comments