कपूरथला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ...
- मृतक के पिता का आरोप --- दोस्त ने अधिक नशा दिया, जिस कारण हुई मौत, FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। उक्त मामले में मृतक के पिता ने पड़ोसी युवक पर अधिक नशा देकर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिटी थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। और पिता के बयान के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 304 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की पुष्टि सिटी थाना SHO अमनदीप नाहर ने की है। मृतक की पहचान संजय कुमार ( 24 वर्षीय ) पुत्र गुलशन कुमार वासी मोहल्ला रायका के रुप में हुई है।
मृतक के पिता गुलशन कुमार ने बताया कि उसका बेटा संजय कुमार अविवाहित है और नकलची (भांड) का काम करता है। जो कि लोगों के विवाह शादियों में उसके साथ ही जाता था। शुक्रवार रात को मोहल्ला मेहताबगढ़ वासी एक युवक उसको घर से बुला कर ले गया और शनिवार दोपहर 2 बजे आकर कहने लगा कि उनका बेटा बेहोश हो गया है। जब वह बेटे के दोस्त के घर पहुंचा तो उसका बेटा बेसुध पड़ा था। वह उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने आरोप लगते हुए कहा कि उसे शक है कि उसके बेटे को उसके दोस्त सनी ने अधिक मात्रा में नशे का सेवन करवाया दिया, जिससे उसके बेटे की मौत हो गई है।
इस सबंध में थाना सिटी SHO अमनदीप नाहर ने कहा कि सिविल अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। मृतक के शव जांच की तो शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं मिला है। लेकिन नाक से कुछ झाग निकल रही थी।
वहीँ पुलिस ने मृतक के पिता गुलशन कुमार के ब्यान पर आरोपी सनी वासी मेहतभगढ के खिलाफ धारा 304 IPC के तहत मामला दर्ज लिया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। आज दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा पोआरीजनों को सौंप दिया जाएगा।
No comments