कपूरथला के किसानों को जल्द मिलने लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी -- मंजू राणा
- सिंचाई मंत्री जोड़ेमाजरा के साथ आप प्रभारी मंजू राणा ने की अहम मुद्दों पर चर्चा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को जल्द खेती के लिए प्रयोग में लाने के लिए किसानों को मुहैया करवाना शुरू किया जाएगा। जिसके लिए एक प्रस्ताव सिंचाई मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा से एक विशेष बैठक में अहम मुद्दों की चर्चा की और एक प्रस्ताव सौंपा है।
मंजू राणा ने बताया कि कपूरथला में स्थापित ट्रीटमेंट प्लांट का साफ पानी फिर से काली बेई में डाला जाता है। जबकि उक्त पानी को खेती में प्रयोग कर अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। राणा ने सिंचाई मंत्री के ध्यान में लाया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव बरिंदपुर व आसपास के गांवों से गुजरने वाली काली बेई बरसाती दिनों में काफी नुकसान पहुंचाती है, जिससे कि पानी की मार से हजारों एकड़ जमीन की बर्बादी होती है। उसकी मुकम्मल सफाई व गेट लगवाकर बाढ़ की स्थिति को काफी हद तक संभाला जा सकता है।
इसी तरह कालासंघिया की ड्रेन में स्पोर्ट्स कम्पलैक्स जालंधर का प्रदूषित पानी पड़ता है। जिससे कि उक्त क्षेत्र की जमीनी, वायु और जल जीवों के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने सिंचाई मंत्री से आग्रह किया कि प्रदूषित पानी पूरी तरह से बंद करवाया जाए। राणा ने बताया कि कपूरथला में एक बड़ी ड्रेन गुजरती है। जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे है। उक्त ड्रेन के अवैध कब्जे हटाकर बाढ़ की स्थिति पर काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।
मंत्री जोड़ेमाजरा ने विधानसभा क्षेत्र कपूरथला के विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए बैठक में मौजूद ड्रेनज व सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।
No comments