कपूरथला CIA स्टाफ टीम ने 110 ग्राम हैरोइन सहित एक नशा तस्कर किया काबू ...
- बक्करखाना चौक के नजदीक नाकाबंदी दौरान बाइक सवार तस्कर को रोक ली गई तलाशी, FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार नशा तस्कर को काबू कर उसके पास से 110 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जिसके बाद सिटी थाना में आरोपी तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि CIA स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह ने भी की है। और बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार CIA स्टाफ के ASI अवतार सिंह ने टीम सहित नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई महिम दौरान बक्करखाना चौक के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि करमजीत सिंह पुत्र इंस्पेक्टर सिंह वासी गांव लक्खन खोलें जो कि हैरोइन सप्लाई का धंधा करता है। वह अपनी पलसर बाइक ( PB 09-AH-8995 ) पर आपने किसी ग्राहक को हैरोइन सप्लाई करने आ रहा है।
CIA स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर CIA स्टाफ की टीम ने जम्मू पैलेस की तरफ से आ रहे बाइक सवार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 110 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी नशा तस्कर करमजीत सिंह को काबू कर थाना सिटी में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किस-किस क्षेत्र में नशा सप्लाई करता है। और उसके साथ और कौन शामिल है।
No comments