कपूरथला में US सिटीजन महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा ... ??
- सास-ससुर ने ही अपनी बहू का गला घोंटा, सास-ससुर और पति पर हत्या की FIR दर्ज
- सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, अदालत में आज पेश करेंगे -- DSP
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में US सिटीजन महिला की मौत के मामले को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। बताया जा रहा है कि सास-ससुर ने ही अपनी बहू की गला घोंटकर हत्या की थी। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने मृतका के सास-ससुर व पति पर कत्ल व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मृतका का पति इस समय अमेरिका में है।
मृतक महिला की मां निर्मल कौर पत्नी जरनैल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव मोखेवाल थाना बिलगा जिला जालंधर की रहने वाली है। अब यूके में रहती है। उसकी बेटी राजदीप कौर की शादी मनजिंदर सिंह निवासी गांव नानो मल्लियां थाना सुल्तानपुर लोधी के साथ 7 साल पहले हुई थी। उसकी लड़की व दामाद अमेरिका में रहते हैं और इन दोनों एक पांच साल का बच्चा भी है, जोकि अमेरिका में इनके साथ ही रहता है।
निर्मल कौर की ओर से शिकायत में बताए अनुसार 19 जनवरी को उसके दामाद मनजिंदर सिंह का उसे फोन आया कि राजदीप कौर बातचीत नहीं कर रही है। इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। उसने बताया कि उसकी बेटी राजदीप कौर 12 जनवरी को ससुराल परिवार में एक विवाह समारोह में शरीक होने के लिए अपने पांच साल के बच्चे के साथ भारत आई थी। उसने आरोप लगाया कि ससुराल परिवार ने मिलीभगत से उसे अमेरिका से भारत बुलाया था। जबकि भारत में ससुराल परिवार में कोई विवाह कार्यक्रम नहीं था।
शिकायतकर्ता निर्मल कौर ने यह भी बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी को दबाव बनाकर प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने के लिए भी कहता था ताकि वह वहां पर ग्रीन कार्ड होल्डर बन सके। फिलहाल वह विदेश में अवैध तौर पर रह रहा है।
उसके दामाद, सास व ससुर ने योजना के तहत मिलीभगत से उसे भारत बुलाया और उसकी बेटी को अस्पताल में दाखिल भी नहीं करवाया। जब उसने बेटी के ससुराल परिवार गांव नानो मल्लियां जाकर देखा तो उसकी लड़की की मौत हो चुकी थी। जब उसने अपनी बेटी राजदीप के मौत के बारे में पूछा तो ससुराल परिवार मौत के बारे में अलग-अलग बातें कर रहे थे। जिससे मुझे उनकी बातों पर शक होने लगा।
उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी राजदीप कौर की मौत मिलीभगत से की गई है। इन उक्त लोगों ने अपनी मर्जी से उसकी बेटी का पोस्टमार्टम करवाया है। जिससे वह बिल्कुल सहमत नहीं हैं। निर्मल कौर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का बच्चा, डाक्यूमेंट और उसका फोन दिलाया जाए। अब जब पोस्टमार्टम हो चुका है तो ससुराल परिवार को राजदीप कौर का शव न दिया जाए और इनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। मृतका की मां निर्मल कौर ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को साजिशन भारत बुलाकर उसके पति, ससुर जगदेव सिंह व सास बलजीत कौर ने हत्या की है।
इस मामले की जांच के बाद थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने मृतका के पति मनजिंदर सिंह और सास-ससुर के खिलाफ कत्ल समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि सास-ससुर ने ही राजदीप कौर की गला घोंटकर हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेंगे। हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
No comments