ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में 48 IAS / PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??

- महिला IAS ​​​​​​​अर्पना को मालेरकोटला SDM, PCS नयन को ADC जनरल श्री मुक्तसर साहिब किया तैनात  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब में AAP सरकार दवारा लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखने तथा अधिकारिओ की कार्य निष्ठा को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। राज्य सरकार के अनुसार कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और उसे प्रभावी बनाने के मकसद से समय-समय पर अफसरों की ट्रांसफर की जाती है।     

आज जारी किये आदेश में पंजाब सरकार के चीफ सेक्टरी अनुराग वर्मा ने 4 IAS और 44 PCS अधिकारी के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं। मान सरकार ने आज 48 अधिकारियों के तबादले के ऑर्डर जारी किए।  

इसमें 2021 बैच के IAS अधिकारी नितीश कुमार जैन को सरद्धूलगढ़ में SDM, सिमरनजीत सिंह को तरनतारन में SDM, महिला IAS ​​​​​​​अर्पना को मालेरकोटला SDM, PCS नयन को ADC जनरल श्री मुक्तसरसाहिब और अक्शिता को शहीद भगत सिंह नगर में SDM की पोस्टिंग दी गई है।

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  




No comments