कपूरथला माडर्न जेल में पेशी भुगत कर आए हवालाती से मिला 26 ग्राम नशीला पदार्थ ....
- डियोडी में हुई जिस्मानी तलाशी दौरान नशीले पदार्थ के साथ सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी बरामद, थाना कोतवाली में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में प्रतिबंधित सामान का हवालातियो और कैदियों द्वारा लगातार किए जा रहे उपयोग को रोकने के मकसद से जेल परिसर में सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अदालत से पेशी भुगत कर आए एक हवालाती की तलाशी ली गई तो उसके पास से 26. 23 ग्राम नशीला पदार्थ तथा एक सैमसंग मोबाइल बैटरी सहित बरामद हुआ। इसके बाद सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में हवालाती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार माडर्न जेल के सहायक सुपरीटेंडेंट कमलजीत सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि माननीय अदालत में पेशी भुगत कर आए हवालाती सुखविंदर सिंह वासी जालंधर की जेल सुरक्षा कर्मचारियों ने जेल की डियोडी में जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पीले रंग का लिफाफा मिला, जिसमें 26.23 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। और हवालाती के पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल सहित बैटरी भी बरामद हुआ।
सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने हवालाती सुखविंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments