एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड ने भरष्टाचार के खिलाफ खड़े होने के लिए जनता को किया जागरूक ....
- शिव मंदिर कचहरी चौक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाया जागरूकता कैंप
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की तरफ से आज भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। इसी क्रम में शिव मंदिर कचहरी चौक में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बतौर मुख्य मेहमान SHO थाना सिटी अमनदीप नाहर पहुंचे और समारोह की अध्यक्षता नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने की है। संस्था के सदस्यों ने देश में बढ़ रहे भर्ष्टाचार को खत्म करने में सार्थक सोच रखते हुए आवाज उठाने के लिए जागरूक किया गया। संस्था के नेशनल चीफ सुनील कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना इस कोढ़ को खत्म करना मुश्किल है।
जागरूकता केम्प में पहुंचे मेहमानो का अभिनंदन नेशनल चीफ सुनील कुमार, पंजाब महिला निदेशक प्रवीण बत्रा, सोनिया, स्टेट निदेशक नवदीप शर्मा, पंजाब मुख्य निदेशक सलीम कुमार, जिला मुख्य निदेशक सूरज कुमार, वार्ड अध्यक्ष गुरजोत सिंह, अनुभव कुमार, मनीष कुमार और एंटी करप्शन की पूरी टीम ने किया। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पंफलेट्स भी वितरित किए गए।
No comments