कपूरथला के एक पेट्रोल पंप से सोलर बैटरियां तथा नगदी चोरी, घटना CCTV में कैद....
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर CCTV कब्जे में लेकर जाँच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की तहसील भुलत्थ में गांव बागड़िया में बुआ दती पेट्रोल पंप पर चोरों द्वारा सोलर बैटरी और 40 हजार रूपये का कैश चोरी होने की घटना घटी है। चोरी हुई बेट्रीओ की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद भुलत्थ थाना पुलिस ने अज्ञता के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना स्थल पर लगे CCTV केमरो की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO हरजिंदर सिंह ने भी की है।
घटना के सबंध में पेट्रोल पंप के मालिक यशपाल बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह अपना पेट्रोल पंप बंद कर घर आ गए थे और पेट्रोल पंप के करिंदे पेट्रोल पंप पर सोए हुए थे। इसी दौरान रात लगभग डेढ़ बजे एक मारुति कार पर लुटेरे आए और उन्होंने उनके पंप के पीछे बने स्टोर के ताले तोड़ कर पेट्रोल पंप पर सोलर प्लांट के लिए लगाई गई 10 बैटरियां चोरी कर ले गए।
उन्होंने यही भी बताया कि चोरों की आवाज जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करिंदों को पड़ी तो उन्होंने उनको रोकना चाहा पर लुटेरों के पास तेज़धार हथियार थे। जिससे उन्होंने करिंदों को धमका कर उनके पास पेट्रोल पंप पर पड़ी 40 हजार की नगदी भी लूट ली। लुटेरों द्वारा की गई यह लूट की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
जिसमे साफ़ दिख रहा है कि लुटेरे मारुति कार में आए और उन्होंने कार को स्टोर के बाहर खड़ा किया। इस दौरान लुटेरे स्टोर में लगी सोलर की बैटरी को चुराकर कार में रखते दिखाई दिए। लुटेरों के चले जाने के बाद पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करिंदों ने इस घटना की जानकारी मालिक को दी।
SHO हरजिंदर सिंह के अनुसार घटना की सूचना पुलिस टीम मोके पर गई। और मालिक के बयान पर अज्ञात चोरो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है।
No comments