कपूरथला में ढिलवां के नजदीक नेशनल हाइवे पर धुंध के कारण 8-9 वाहन आगे - पीछे टकराए .....
- धुंध के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ढिलवां के नजदीक जालंधर-अमृतसर नेशनल हाइवे पर सुबह धुंध के कारण 8-9 वाहन आगे - पीछे टकरा गए। जिसमे कुछ लोगो के मामूली घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद हाइवे पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुँच राहगीरों की मदद से घ्याल लोगों को नजदीक के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया। जहाँ उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। जिसमे ट्रक चालक को मामूली चोट आई हैं। हादसे के कारण जाम भी लग गया।
हाइवे पर तैनात पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। घायल कार चालक अमृत वासी लुधियाना के अनुसार वह अपनी कार में धीमी रफ्तार से गाड़ियों के पीछे जा रहा था। जैसे ही वह ब्यास के नजदीक पहुंचे तो हाईवे पर पहले से ही एक टैंपो दुर्घटनाग्रस्त था। देखते ही देखते अचानक गाड़ियां एक-दूसरे से टकराने लगीं। उन्होंने अपने परिवार को राहगीरों की मदद से गाड़ी से बाहर निकला। गनीमत है कि इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
No comments