कपूरथला के युवक की इटली में सड़क हादसे दौरान मौत ....
- रोजी रोटी कमाने के लिए 2 माह पहले ही गया था इटली, परिवार में इटली सरकार से हादसे की जांच करवाने की मांग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा नडाला वासी एक युवक की इटली में सड़क हादसे के दौरान मौत होने की खबर है। मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। वहीँ परिजनों ने इटली सरकार से इस सड़क हादसे की जाँच किये जाने की मांग की है। बताया यह भी जा रहा है कि उक्त युवक मात्र 2 माह पहले ही इटली गया था।
जानकारी अनुसार मृतक युवक अजय कुमार (36) पुत्र गुरधियां वासी नडाला कपूरथला के रिश्तेदार मंदीप कुमार ने बताया कि 2 माह पहले कर्ज लेकर अजय को रोजी रोटी कमाने के लिए इटली भेजा था। गत दिवस अजय कुमार अपने एक दोस्त राकेश कुमार की कार में किसी रिश्तेदार को लेने के लिए लाजियो के जिला लैटिना से फिमिसिनो एयरपोर्ट पर गए थे।
जहां एयरपोर्ट के नजदीक पार्किंग के पैसे बचाने के लिए ड्राइवर ने कार को नो-पार्किंग ज़ोन में डाल दिया और रिश्तेदार की फ्लाइट का इंतजार करने लगा इसी दौरान अजय कुमार बाथरूम जाने के लिए सड़क पार करने लगा और एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक अजय कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उन्होंने इटली सरकार से गुहार लगाई है कि हादसे की जांच की जाये। और अजय के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की जाये।
No comments