कपूरथला में पुलिस के नाम पर 55 हजार की ठगी, आरोपी ने खुद को AAP नेता बताया ...
- आरोपी ने चचेरे भाई को भी नहीं बख्शा, थाना सिटी में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में खुद को आप नेता बताने वाले एक युवक ने अपने चचेरे भाई से पुलिस के नाम पर 55 हजार रुपये ठगने की खबर है। जबकि पुलिस को इस बारे में इल्म तक नहीं। थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित के बयान जबरन वसूली का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीँ, सुल्तानपुर लोधी AAP हलका इंचार्ज ने आरोपी का पार्टी से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है।
पीड़ित पंजाब सिंह वासी गांव मेहमदवाल ने SSP कपूरथला को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई गुरप्रताप सिंह ITC कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। उसका सोशल मीडिया पर कपूरथला की एक लड़की से अक्सर चैटिंग होती थी। उन दोनों के बीच होने वाली चैट के बारे में लड़की के जीजा को पता चल गया। 06 मई 2022 को उस लड़की की सोशल मीडिया ID से शालीमार बाग में मिलने आने का मैसेज आया।
इस पर गुरप्रताप लड़की का मैसेज समझ कर रात करीब 9 बजे उसे मिलने शालीमार बाग चला गया, जहां पर लड़की तो नहीं आई, लेकिन उसके जीजा ने उसे पकड़कर PCR कर्मियों के हवाले कर दिया, जो उसे थाना सिटी ले गए। जहां पर ड्यूटी अफसर ASI जसबीर सिंह के हवाले गुरप्रताप सिंह को कर दिया। इस दौरान लड़की का परिवार भी थाने आ गया। जिन्होंने ASI से कहा कि वह गुरप्रताप सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं।
अगले दिन गुरप्रताप सिंह के परिवार को बुला लो, हमने गणमान्य लोगों के बीच बैठ बातचीत करनी है। 07 मई 2022 को दोनों पक्षों के लोग बैठे और बातचीत के बाद ASI जसबीर सिंह से कहा कि उनका समझौता हो गया है और दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।
पंजाब सिंह ने बताया कि जब शालीमार बाग में झगड़े के बाद पुलिस उसके भाई गुरप्रताप सिंह को पकड़कर ले गई तो अगले दिन उसने अपने चाचा के बेटे अंग्रेज सिंह वासी गांव मेहमदवाल को थाने बुलाया था, क्योंकि वह खुद को आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला का सचिव बताता था। जिसके पार्टी लेटर हेड भी उसके पास है। उसके साथ कपूरथला के एक पार्षद पति चरणजीत भी था। इन लोगों ने उसे पुलिस से छुड़वाने के नाम पर केस दर्ज होने और 14 साल की जेल होने का भय दिखाकर उससे 55 हजार रुपये ले लिए। जिस कारण डरते हुए पंजाब सिंह ने अपने साथ आए गज्जन सिंह से 48 हजार रुपये मौके पर अंग्रेज सिंह को दे दिए और सात हजार रुपये अंग्रेज सिंह ने घर जाकर उससे लिए।
इस पर SSP ने शिकायत की जांच का जिम्मा SP-D रमनिंदर सिंह को सौंपा, जिन्होंने अंग्रेज सिंह पर जांच में पुलिस के नाम पर 55 हजार रुपये लेने के आरोप सही पाए, लेकिन पार्षद पति चरणजीत की कहीं कोई शमूलियत सामने नहीं आई। जिसके आधार पर थाना सिटी की पुलिस ने अंग्रेज सिंह वासी मेहमदवाल पर पुलिस के नाम पर जबरन वसूली करने की धारा के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
वहीँ सुल्तानपुर लोधी आम आदमी पार्टी हलका इंचार्ज सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि अंग्रेज सिंह का AAP से कोई संबंध नहीं है। उसे बहुत पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है। उन्होंने यह भी माना कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वह खुद को जिला सचिव बताता था, इसलिए लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए। थाना सिटी के SHO अमनदीप नाहर ने कहा कि पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments