ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के दो युवकों से कांट्रैक्ट मैरिज करवा लाखों रुपए की ठगी ...

- कांट्रैक्ट मैरिज करवा विदेश गई दो युवतियों ने ठगे साढ़े 53 लाख   

- सिटी थाना में माँ बेटी सहित तीन महिलाओ पर दो अलग-अलग FIR दर्ज   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला     

कपूरथला में आइलेट्स पास दो युवतियों ने कांट्रेक्ट मैरिज के नाम पर लाखो रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें तफ्तीश के बाद पुलिस ने दो युवको की शिकायत पर सिटी थाना - 2 (अर्बन एस्टेट) में माँ बेटी सहित तीन महिलाओ पर 2 अलग - अलग FIR दर्ज की गई है। पहले मामले में युवती ने कनाडा पहुंचने के बाद कांट्रेक्ट के मुताबिक अपने पति को विदेश नहीं बुलाया और दूजे मामले में युवती ने नए पते पर पासपोर्ट बनवा पति को बताए बिना ही विदेश चली गई। इस दौरान युवको से क्रमश साढ़े आठ लाख और 45 लाख रुपए की ठगी भी की है।     

पहले मामला -- थाना सिटी-2 अर्बन अस्टेट) पुलिस को दी ​शिकायत में साहिल (काल्पनिक) वासी कपूरथला ने बताया कि उसके माता-पिता को एक महिला कविता (काल्पनिक) वासी मोगा मिली। उसने कहा कि उसे अपनी बेटी नैंनसी को विदेश भेजना है। जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसके छोटे भाई सौरव की कांट्रैक्ट मैरिज नैंनसी के साथ करने का फैसला किया। 

इस शादी पर करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हुआ और विवाह के 5-7 दिन के लिए उसके छोटा भाई कमल और गीतू की ओर से भारत घूमने के दौरान अलग-अलग जगह फोटो खींची गई थी, जिस पर उनका 50 हजार रुपये खर्च हुआ। इसके बाद सितंबर 2019 को गीतू की माता कविता ने कहा कि अब केस अंबेसी में अप्लाई करना है और हमें भी हमारी पेमेंट 40 लाख रुपये दे दी जाए। 40 लाख रुपये की रकम देने के बाद नैंनसी का कनाडा का वीजा आ गया।  

वीजा आने के बाद कविता ने कहा कि उसकी लड़की तीन महीने के बाद अपने पति कमल को वदेश बुला लेगी, लेकिन गीतू ने अपने पति कमल को विदेश नहीं बुलाया। इस तरह से गीतू और उसकी माता कविता ने उनके साथ 45 लाख रुपये की ठगी कही है। थाना सिटी-2 की पुलिस ने जांच के बाद मां-बेटी के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दूसरा मामला -- गुरमीत सिंह वासी मोहल्ला नर्सरी, रणधीर कॉलेज रोड ने पुलिस को बताया कि अर्शदीप कौर वासी गुरु तेग बहादुर नगर के साथ एक वर्ष पहले जालंधर के एक होटल में कांट्रेक्ट मैरिज हुई थी। उसने आइलेट्स की हुई थी और उसके 6.5 बैंड थे। जिसके चलते हुए उसे भी विदेश जाना था। शादी के बाद वह अपने घर चली गई और वहीँ रहने लगी।   

फिर दोनों ने विदेश जाने के लिए फाइल लगाने सबंधी 50 हजार ट्रैवल एजेंट को दिए। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट जोकि पंजाब नेशनल बैंक में था में 5 लाख रुपए जमां करवा दिए। जनवरी 2023 में फिर एक लाख 30 हजार रुपए जमां करवाए। उसकी पत्नी ने कहा कि उसके घर का गुजारा मुश्किल से चल रहा है। और उसे रुपयों की बहुत जरुरत है। जिसके चलते हुए अलग अलग समय पर उसे एक लाख 70 हजार रुपए दिए जोकि उसने अपने मायके परिवार को दिए। 

कुछ महीने पहले उसकी पत्नी ने बिना कानूनी तलाक लिए और नए पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने की कोशिश में है। जिसके बारे में उसे नहीं बताया। इस तरह से अर्शदीप कौर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।

No comments