ब्रेकिंग न्यूज़

चाईना डोर से हादसों को रोकने के लिए डॉ रोहन और साथी आये आगे, बोले -- SAY NO TO CHINA डोर ...

- आमजन और पक्षियों के लिए चाइना डोर है खतरनाक   

खबरनामा इंडिया संदीप। अमृतसर    


प्रदेश में चाईना डोर से हो रहे हादसों को देखते हुए अमृतसर के डॉक्टर रोहन और उनके साथियों ने एक जागरूकता महिमा शुरू की है। आज अमृतसर हाल गेट के बाहर चाईना डोर के खिलाफ़ प्रदर्शन भी किया गया। और लोगों को आग्रह किया कि चाइना डोर का इस्तेमाल बिलकुल न करे। और बच्चो को SAY NO TO CHINA डोर के लिए जागरूक करे। कियोंकि यह जहाँ पक्षिओ के लिए जानलेवा है वहीँ आम लोगों के लिए भी खतरनाक है। और इससे कई हादसे भी हो चुके है।  

डॉ रोहन और उनके साथियों ने हाल गेट के बाहर चाईना डोर के खिलाफ़ किये प्रदर्शन में जहाँ इस डोर के इस्तेमाल से बचने के लिए जागरूक किया वहीँ थोड़े से मुनाफे के लिए चाइना डोर बेचने वालो को पकड़वाने की भी अपील की है।  

डॉ रोहन ने कहा सरकार भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार भी कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है। इसमें सरकार को सख़्त कदम उठाने चाहिए। जिससे लोग डोर से होने वाले हादसों से बच सके। उन्होंने कहा कि इस डोर से कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है। जिसमे बच्चें तो है आते जाते राहगीर भी इससे शिकार हो रहे है। इससे कई लोगो की जान भी गयी है। इससे कई पक्षी भी अपनी जान गवाते है। 

No comments