माडर्न जेल से बंदी चला रहा नशा तस्करी का नेटवर्क, 2 पर FIR, साथी काबू ...
- CIA पुलिस द्वारा काबू किए आरोपी से 35 ग्राम हेरोइन तथा 500 ग्राम अफीम बरामद
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
गोइंदवाल मॉडर्न जेल से एक हवालाती द्वारा मोबाइल के माध्यम से नशा तस्करी के चलाए जा रहे नेटवर्क को ब्रेक करने का दावा कपूरथला पुलिस ने किया है। और इस नेटवर्क से जुड़े एक तस्कर को काबू कर उसके पास से 35 ग्राम हेरोइन तथा 500 ग्राम अफीम बरामद की है।
इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि नेटवर्क चला रहे 2 आरोपिओ के खिलाफ सिटी थाना में FIR दर्ज की गई है। और काबू किए गए आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरा आरोपी जेल में बंद है।
CIA पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ASI केवल सिंह पुलिस पार्टी सहित कपूरथला के DC चौक पर अपराधिक तत्वों की तलाश में सर्च कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पुत्र सुखविंदर सिंह वासी देवीदास पुरा जंडियाला गुरु जिला अमृतसर, जो कि किसी मामले में गोइंदवाल मॉडर्न जेल में बंद है। तथा जेल में बैठकर मोबाइल के माध्यम से मनजिंदर सिंह उर्फ़ मनी पुत्र बलदेव सिंह वासी जंडियाला गुरु के साथ संपर्क कर उसके दवारा हेरोइन तथा अफीम सप्लाई का नेटवर्क चला रहा है।
मुखबिर ने यह भी बताया कि हरप्रीत सिंह के कहने पर आज मनजिंदर सिंह कपूरथला शहर के भूत बंगला टी पॉइंट पर खड़ा किसी ग्राहक को नशा सप्लाई करने के लिए उसका इंतज़ार कर रहा है। जिसको क़ाबू करने पर भारी मात्रा में हेरोइन और अफीम बरामद की जा सकती है।
CIA पुलिस ने ASI केवल सिंह और टीम ने टी पॉइंट पर छापेमारी कर मनजिंदर सिंह वासी जंडियाला गुरु को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 35 ग्राम हेरोइन तथा 500 ग्राम अफीम बरामद की है। इसके उपरांत सिटी थाना पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी हरप्रीत सिंह तथा मनजिंदर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
इस बात की पुष्टि करते हुए CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि काबू किये गए आरोपी मनजिंदर सिंह को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिसमें उससे पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह जेल में बंद है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने के भी आसार हैं।
No comments