कपूरथला में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज .....
- पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को किया काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीज़न फगवाड़ा के थाना रावलपिंडी क्षेत्र में एक 6 वर्षीय नाबालिक बच्ची से एक युवक दवारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना रावलपिंडी पुलिस ने पीड़ित बच्ची की माँ की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर उसको काबू भी कर लिया है। इसकी पुष्टि SHO उषा रानी ने करते हुए बताया कि आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायगा।
थाना रावलपिंडी SHO इंस्पेक्टर उषा रानी से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी कि वह लार्ड शिवा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट आश्रम गांव भबियाना, फगवाड़ा में काम करते हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी काम कर रहे थे। उनके साथ उसकी 6 वर्षीय बच्ची भी थी।
SHO उषा रानी ने बताया कि वहीँ आश्रम में पहले ही दिन काम के लिए आये नसीम मोहम्मद वासी लार्ड शिवा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट आश्रम हाल निवासी सहरसा बिहार भी था। उक्त आरोपी नसीम उसकी बच्ची को लहसुन छिलवाने के बहाने कमरे में ले गया। जहां पर उससे दुष्कर्म करने लगा।
बच्ची की चीख सुनकर जब वह कमरे में गई तो आरोपी वहां से भागने लगा तो जिसे अन्य लोगो दवारा पीछा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। SHO इंस्पेक्टर उषा रानी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और आज माननीय अदालत में पेश किया जायगा।
No comments