कपूरथला माडर्न जेल में सर्च अभियान में मिले 5 मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान ...
- सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में एक हवालाती पर FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में हवालातिओ और कैदिओ दवारा मोबाइल फ़ोन के उपयोग को रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमे बैरकों की तलाशी में 5 मोबाइल फोन सहित काफी प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है। जिसके बाद जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में एक हवालाती के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार थाना कोतवाली पुलिस को जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह ने दी गई शिकायत में बताया कि जेल गार्द और CRPF की टीम दवारा बैरकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न बैरकों से 3 सैमसंग मोबाइल, एक VIVO स्मार्टफोन और एक NOKIA मोबाइल बैटरी सहित, एक सिम, एक डाटा केबल, एक 8 GB का मेमोरी कार्ड, एक ईयरफोन भी बरामद हुआ है।
इनमें से एक मोबाइल फोन हवालाती जगजीत सिंह वासी बल पुरिया बटाला से बरामद हुआ। जबकि अन्य सामान लावारिस हालात मिला है। जिसके बाद सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली में हवालाती जगजीत सिंह पर FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
No comments