ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक गांव में हादसा ---- 4 लोगो पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, घायल ...

- कपूरथला के एक गांव में गली में बैठ बर्तन साफ कर रहे थे, समझोता हुआ   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला के गांव गोपीपुर में देर रात गली में बैठ बर्तन धोते समय उन पर एक कार चढ़ने का मामला सामने आया है। और इस हादसे में 4 लोगो के घायल होने की भी खबर है। जिनको सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। हालाँकि इस मामले में कुछ घंटे बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। समझौते की पुष्टि थाना फत्तू धींगा प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने भी की है।   

जानकारी अनुसार देर रात गांव गोपीपुर में एक परिवार रात को खाना खाने के बाद बाहर गली में बैठकर बर्तन साफ कर रहा था। तभी गांव में रहने वाले एक युवक की तेज रफ्तार कार ने उनको रोंद दिया। जिसमे एक महिला सहित उस परिवार के 4 लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।   

उक्त परिवार के सदस्य जस्सी के अनुसार इस हादसे में घायल लोगो का उपचार चल रहा है। और घटना की सूचना पुलिस थाना फत्तू धींगा को दे दी गई है। उसने यह भी बताया कि कार चालक भी उसी गांव का रहने वाला है। यह भी बताने योग्य है कि उक्त आरोपी इस दुर्घटना के बाद उनसे झगड़ा करने भी पहुंच गए।  

थाना फत्तू धींगा प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि गांव के कुछ गणमान्यों की उपस्तिथि में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।   

No comments