ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला सिटी पुलिस ने 4 जुआरी किये काबू ...

 - 40 हजार 640 रुपए सहित ताश बरामद, FIR दर्ज कर जुआरियों को जमानत पर छोड़ा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला        

कपूरथला शहर में पुलिस दवारा जुए के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान सिटी थाना पुलिस ने जुआ खेलते 4 जुआरिओ को काबू किया है। और उनके पास से 40 हज़ार 640 रुपए तथा ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI कमलजीत सिंह ने करते हुए बताया कि जुआरियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।  

सिटी थाना में दर्ज मामले के अनुसार अपराधिक तत्वों की तलाश में सिटी थाना पुलिस टीम कोटू चौंक से मोहल्ला मेह्ताभ गढ़ की तरफ गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना के बाद ताश से जुआ खेल रहे 4 जुआरिओ को रेंज हाथो काबू किया गया हैं।  

जाँच अधिकारी ASI कमलजीत सिंह ने बताया कि मोहल्ला मेह्ताभ गढ़ में पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते 4 आरोपियों को काबू किया और उनके पास से 40 हज़ार 640 रुपए और ताश के 52 पत्ते बरामद कर FIR दर्ज की गई है। 

ASI कमलजीत सिंह के अनुसार FIR में दर्ज आरोपी जुआरिओ की पहचान जतिन वासी मोहल्ला मलकाना,  सागर वासी मोहल्ला किलेवाला, बलजिंदर और विशाल दोनों वासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के रूप में हुई है। फिलहाल चारों जुआरिओ को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।    

No comments