ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक व्यापरिक घराने का पारिवारिक विवाद आया सड़क पर, FIR दर्ज ....

- एक भाई ने दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने के लगाए आरोप      

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला के एक शेलर उद्योग से जुड़े एक व्यापारिक परिवार का आंतरिक विवाद अब बाहर आ गया है। जिसमे एक भाई ने दूसरे भाई पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए थाना सदर में FIR दर्ज करवाई है। सूत्रों की माने तो यह झगड़ा काफी समय से बंटवारे को लेकर चल रहा है। लेकिन अब थाना सदर पुलिस ने एक भाई की शिकायत पर दूसरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। हालाँकि इस विवाद को अंदर खाते सुलझाने के लिए शहर के कुछ गणमान्य व्यापारी प्रयासरत हैं। दर्ज FIR की पुष्टि करते हुए SHO सदर थाना सोनामदीप कौर ने बताया कि उक्त मामले में जाँच की जा रही है।   

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नकोदर रोड पर स्थित एक शेलर उद्योग से जुड़े कृष्ण गोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को लगभग 3:30 बजे वह अपने घर खाना खाने आया था। इसी दौरान उसका भाई जतिंदर कुमार जिसके हाथ में कोई तीखी चीज थी, मेरे घर में दाखिल हुआ और आते ही उसने गलौज करनी शुरू कर दी और मेरे साथ हाथोंपाई करते हुए मारपीट की। उसने मार दिया, मार दिया का शोर मचाया तो मेरी पटानी और मेरी फैक्ट्री में काम करने वाला अकाउंटेंट जशन आ गया। उन्होंने आरोपी जतिंदर कुमार से छुड़वाया। 

वहीँ सदर थाना पुलिस ने कृष्ण गोपाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 341, 323 और 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि SHO सोनामदीप ने की और बताया कि शिकायत पर फ़िलहाल मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है। 

वहीं सूत्रों की माने तो उक्त व्यापारिक घराने से संबंधित यह मामला दर्ज होने के बाद शहर के व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। और कुछ सूझवान व्यापारी उक्त घरेलू झगडे को हल करवाने के लिए प्रयासरत भी है।  

No comments