ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब मामले में फायरिंग पर मजीठिया का बड़ा बयान ... ??

- सोशल मीडिया पर लिखा --- CM के आदेश के बिना गुरु घर पर गोली नहीं चल सकती, SSP को सस्पेंड करो    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे के मामले को लेकर पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग मामले में शिअद के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मिडिया पर कहा कि CM के आदेश के बिना गुरु घर पर गोली चल ही नहीं सकती। इसके सीधे तौर पर जिम्मेवार CM भगवंत सिंह मान है।  

मजीठिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर गुरुद्वारा साहिब में फायरिंग की एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमे ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज साफ़ आ रही है।   

मजीठिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा --- यह जो वीडियो साझी की गई है, यह कोई INDO-PAK बॉर्डर की नहीं है, बल्कि सुल्तानपुर लोधी की है। इस वीडियो को देख कर मन को बहुत ठेस पहुंची। जब संगत पहले पातशाह धन-धन गुरू नानक साहिब महाजार जी के गुरु पर्व दिवस की तैयारियां कर रही थी और अखंड पाठ साहिब चल रहे थे, उस समय इस तरह की घटना घटित होना बहुत ही निंदनीय है।  

वहीँ यह घटना प्रशासन और सरकार की नालायकी और मानसिकता को दर्शाती है। CM के आदेश के बिना गुरु घर पर गोली चल ही नहीं सकती। इसका सिधा जिम्मेवार भगवंत सिंह मान है। उन्होंने यह भी लिखा कि SSP कपूरथला को सस्पेंड करना चाहिए।  

उन्होंने यह भी लिखा कि इंदिरा गांधी की तरह आज गुरु घर पर CM भगवंत मान के आदेश के बाद गोलियां चलाई, 1984 का समय याद करवा दिया है, जो बहुत ही दुखद और न सहनयोग्य है। श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार साहिब को निवेदन करते हैं कि इस घटना को गुरु नानक साहिब जी के पवित्र स्थान के साथ जुड़े होने के कारण पंथक रिवायतों के मुताबिक तुरंत कार्रवाई की जाए।   

No comments