ब्रेकिंग न्यूज़

संत सीचेवाल द्वारा पौधे बांटने के लिए शुरू की गई मुहिम में 31 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य .....

 - तीसरा हरा नगर कीर्तन गांव सीचेवाल से सुल्तानपुर लोधी पहुंचा   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा पर्यावरण को बचाने के मनोरथ से हरे नगर कीर्तन के दौरान पौधे वितरित करने के विशेष अभियान में श्रद्धालुओं का भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। आज तीसरा हरा नगर कीर्तन निर्मल कुटिया गांव सीचेवाल से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होता हुआ सुल्तानपुर लोधी बाबा नानक की नगरी पहुंचा। प्रत्येक नगर कीर्तन में प्रसाद के रूप में पांच हजार पौधे वितरित किये जा रहे है। और  श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ पौधों का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।  

संत सीचेवाल ने बताया कि अब तक तीनों हरे नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं को 15 हजार पौधे बांटे जा चुके हैं। और उन्होने 31 हज़ार पौधे बाँटने का लक्ष रखा है। नगर कीर्तन निर्मल कुटिया सीचेवाल से शुरू होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में चला। नगर कीर्तन की अगुवाई 5 प्यारों ने की। बोले सो निहाल के जयकारों से माहौल बेहद जीवंत हो गया।   

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने गुरबाणी के संदर्भों के साथ श्रद्धालुओं से कादर की प्रकृति की रक्षा करने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण छोड़ने की अपील की। प्रत्येक नगर कीर्तन में पांच हज़ार पौधे बांटे जा रहे हैं लेकिन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 11000 पौधे बांटे जाएंगे। इस तरह 31 हजार पौधे बांटने की परिकल्पना पूरी हो जायेगी।  शुरुआत में यह लक्ष्य 25000 पौधों का रखा गया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31000 कर दिया गया। यूट्यूब पर हरे नगर कीर्तन का सीधा प्रसारण होने से इस नगर कीर्तन को पूरी दुनिया में देखा गया।  

संत सीचेवाल ने लगतार शबद गाकर श्रद्धालुओं से नाम सिमरन का स्मरण करने की अपील की। उन्होंने बाबा नानक के जीवन की कहानियां भी बताईं।  यह नगर कीर्तन निर्मल कुटिया सीचेवाल से शुरू होकर गांव माला, सोहल खालसा, तलवंडी माधो, अहमदपुर, शेरपुर दोनों, मन्याला, तोती, नसीरेवाल, मुहबलीपुर, फौजी क्लोनी, झाल लेइवाल, रणधीरपुर, गुरुद्वारा संत घाट साहिब से पवित्र बेईं के तट से होते हुए गुरुद्वारा गुरुप्रकाश साहिब निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचकर संपन्न होगी।

इस मौके पर संत गुरमेज सिंह सैदराना साहिब, संत अमरीक सिंह डेरा बाबा हरजी, सुरजीत सिंह शंटी, अमरीक सिंह संधू और अन्य सेवादार मौजूद थे। इस मौके पर गतका टीम ने भी अपनी कला के जौहर दिखाए। नगर कीर्तन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। 

No comments