गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा SGPC चुनाव के मद्देनजर वोटर सूची तैयार करने के लिए शेड्यूल जारी ...
- DC कपूरथला द्वारा रिवाईजिंग अथॉरिटी की नियुक्ति, 21 अक्टूबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, 16 जनवरी 2024 को होगा अंतिम प्रकाशन
- kapurthala@gov.in पर केसधारी सिखों के लिए फ़ॉर्म उपलब्ध
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के आगामी आम चुनाव कराने की प्रक्रिया के संबंध में गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त शेड्यूल के अनुसार वोटरों का रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जोकि 15 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा।
DC करनैल सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र में आवेदकों से दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटीज नियुक्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड चुनाव क्षेत्र 84-फगवाड़ा के लिए उपमंडल मैजिस्ट्रेट फगवाड़ा को रिवाइजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र 85-कपूरथला के लिए उपमंडल मैजिस्ट्रेट कपूरथला और 86-भुलत्थ के लिए उपमंडल मैजिस्ट्रेट भुलत्थ को रिवाइजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ बोर्ड के निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में DC करनैल सिंह ने कहा कि समूह रिवाइजिंग अथॉरिटी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश दिया गया है कि सिख गुरुद्वारा बोर्ड रूलज 1959 रूल 3 के तहत उन्हीं आवेदकों से फॉर्म प्राप्त किया जाये जो निर्देशानुसार फॉर्म नंबर 1 (केसधारी सिखों के लिए) सभी शर्तों को पूरा करते हों। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि फॉर्म नंबर: 1 (केसाधारी सिख के लिए) जिला प्रशासन की वेबसाइट kapurthala@gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
DC ने कहा कि फॉर्म नंबर 1 प्राप्त करते समय यह ध्यान रखें कि मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम न हो। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के लिए नियुक्त कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश है कि फार्म आवेदक से व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किये जायें तथा फार्म बंडलों में न लिये जायें। उन्होंने कहा कि मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों की जानकारी के लिए विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए और निर्धारित समय के भीतर मतदाता रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा किया जाए।
रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट के संबंध में DC ने कहा कि इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट जिला चुनाव कार्यालय कपूरथला को सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ई-मेल etkpt@punjab.gov.in और electric.kapurthala@gmail.com पर भेजी जाये। ताकि संकलित रिपोर्ट गुरुद्वारा चुनाव आयोग को भेजी जा सके।
गुरुद्वारा चुनाव से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार 15 नवंबर तक मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन, 16 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक केंद्रों पर सूचियों की तैयारी, दावे और आपत्तियां के संबंध में नोटिस होंगे। इसी प्रकार दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 होगी तथा इन दावों एवं आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2024 होगी जिसके बाद 15 जनवरी 2024 को सप्लीमेंट्री सूची तैयार की जायेगी और अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी 2024 को की जायेगी।













No comments