ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हुई मौत ...

 - रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवाया, जांच शुरू   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला में सर्कुलर रोड पर औजला फाटक के नजदीक बाद दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रैन की के आगे आने से कटकर मौत होने की खबर है। इस हादसे की पुष्टि RPF के जांच अधिकारी शकील अहमद ने करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच टीम ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। और व्यक्ति की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।   

RPF के जाँच अधिकारी शकील अहमद से मिली जानकारी अनुसार दोपहर बाद होशियारपुर से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 06966 के कपूरथला रेलवे स्टेशन पहुँचने से पहले औजला फाटक के नजदीक KM नंबर 29/6/7 पर रेल के आगे एकदम एक व्यक्ति आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।   

जाँच अधिकारी शकील अहमद ने यह भी बताया कि मृतक की फ़िलहाल पहचान नहीं हो सकी है। देखने में मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष लग रही है। उसके पास से आधार कार्ड मिला है लेकिन वह साफ पढ़ा नहीं जा रहा है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है।  

No comments