ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला ट्रेफिक टीम की पहल --- स्कूली बच्चो को बाइक के बजाये साईकिल से स्कूल आने पर किया सम्मानित ..

- युवाओ को भी साईकिल चलाने के लिए मिलेगी प्रेरणा   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

देश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने और पर्यवरण में प्रदूषण को कम करने के लिए कपूरथला ट्रेफिक पुलिस ने पहलकदमी की है। जिस क्रम में ट्रैफिक एजुकेशन सेल प्रभारी ASI गुरबचन सिंह ने साईकिल पर स्कूल आने वाले निजी स्कूल के छात्रों को सम्मानित कर अन्य युवाओ को भी साईकिल चलाने के लिए प्रेरित किया है।    

कश्मीर से कन्या कुमारी तक साईकिल पर भारत शांति यात्रा कर चुके ASI गुरबचन सिंह ने कहा कि समाज के सभी लोगों को इसमें योगदान देना चाहिए। और अंडर एज स्कूली बच्चो को बाइक चलाने से रोकना चाहिए। इससे जहाँ प्रदूषण कम होगा वहीँ ट्रेफिक सुचारु और हादसे भी कम होंगे। निजी स्कूल की प्रिंसिपल पलविंदर कौर ने भी ट्रेफिक टीम के साथ साइकिल चलाकर स्कूल आए विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया। स्कूली छात्रों और जनता को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

बता दे कि दिन-बर-दिन बढ़ते प्रदूषण से हर इंसान बीमारियों से जूझ रहा है। इसमें सबसे अधिक प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण होता है। इससे दुनिया में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि वह सप्ताह का एक दिन तय कर नजदीकी कामो के लिए पैदल या साइकिल से करे। और स्कूटर, मोटरसाइकिल और कार का इस्तेमाल करने से बचें।  

यह भी बताने योग्य है कि मौजूद कुछ बच्चों में स्कूल में पढ़ने वाले अंडर एज बच्चों द्वारा साइकिल की बजाय मोटरसाइकिल तथा अन्य दोपहिया वाहनों का उपयोग बड़ा हुआ है जिससे ट्रैफिक की समस्या तथा सड़क हाथों में भी बढ़ोतरी हुई है। ट्रैफिक के बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी बड़ी है।

इस छोटे से प्रयास से प्रदूषण को कम किया जा सकता है। साइकिल ही एक ऐसा वाहन है जो शारीरिक फिटनेस और पर्यावरण स्वच्छता ला सकती है। मानव जीवन के साथ-साथ जीवन के सभी रूपों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए हमें पृथ्वी को स्वस्थ रखना होगा। इस मोके पर ट्रैफिक पुलिस के ASI बलविंदर सिंह, स्कूल शिक्षक और अन्य छात्र भी उपस्थित थे। 

No comments