ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक महिला 2 बच्चो सहित ट्रैन के आगे कूदी, तीनो की मौत ....

 - RPF टीम ने घटना स्थल पर शवों को लिया कब्जे में, जाँच जारी    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला जिले के फगवाड़ा के रेलवे क्षेत्र से दर्दनाक खबर है। जहां मौली स्टेशन के नजदीक एक महिला ने अपने 2 बच्चों सहित शताब्दी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिस घटना में तीनो शवों के चिथड़े उड़ गए है। सुचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची RPF टीम द्वारा बुरी तरह से क्षत- विक्षत हुए शवों को रेलवे ट्रैक से एकत्रित कर शवग्रह में रखवा मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

जांच अधिकारी फगवाड़ा रेलवे पुलिस के इंचार्ज SI गुरभेज सिंह ने बताया कि मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड अनुसार उनकी पहचान प्रवीण कुमारी (36) पत्नी रवि कुमार वासी गांव भारसिंह पुरा थाना फिल्लौर, उसकी पुत्री समनप्रीत कौर (10 ) और पुत्र नवनीत कुमार (5) के रूप में हुई है।  

जांच अधिकारी SI गुरभेज सिंह ने बताया कि यह हादसा फगवाड़ा और मौली स्टेशन के बीच KM न 407/20-24 पर हुआ है। जहां कल अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन न. 12030 डाउन के आगे एक महिला ने अपने 2 बच्चो सहित कूदकर आत्महत्या कर ली है। रेलवे पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मृतका प्रवीण कुमारी, समनप्रीत और नवनीत कुमार के शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। 

हालाँकि महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों की ? इस बारे खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फ़िलहाल मृतकों के परिजनों के ब्यान दर्ज कर धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है।  

No comments