कपूरथला में पानी की टंकी पर चढ़ धमकी देने वाले आशिक पर FIR दर्ज ....
- लड़की की मां के बयान पर सिटी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में रविवार दोपहर एक सिरफिरे आशिक द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज कर ली है। हालांकि मामले में जमानती धाराओं के चलते आरोपी को थाने में जमानत लेकर छोड़ दिया गया है। इस बात की पुष्टि सिटी थाना प्रभारी अमनदीप नाहर ने की है।
बता दे की रविवार को दोपहर बक्करखाना चौक के नजदीक पानी की टंकी पर एक आशिक मिजाज युवक ने एक लड़की से शादी न होने के चलते फ़िल्मी स्टाइल में धमकी दी और इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरस की थी। हालाँकि पुलिस ने युवक गुरपिंदर सिंह को समझा कर नीचे उतार लिया था।
इस मामले मेंआशिक युवक जिस लड़की से शादी करने की बात कह रहा था उक्त लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरपिंदर सिंह वासी शिव कॉलोनी मेहताबगढ़ ने उनकी गली में आकर उनकी साढ़े 17 वर्ष की लड़की से शादी करने की बात कही।और शादी न करने की सूरत में उसने लड़की को धमकी दी कि वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। घबराई हुई लड़की की मां ने लड़की को दिलासा दिया और कहा कि वह खुद गुरपिंदर से बात करेगी। लेकिन रविवार को युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी।
सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरपिंदर सिंह को हिरासत में लेकर धारा 309, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
No comments