वर्दी का रोब दिखा लोगों को धमकाने वाला नकली सिपाही काबू .... ??
- पहले भी नकली वर्दी पहन धमकाने का मामला दर्ज हो चुका
खबरनामा इंडिया ब्यूरो पंजाब
पंजाब के पटियाला शहर में कोतवाली पुलिस ने नकली वर्दी पहने एक नकली सिपाही को काबू किया है। जो कि पुलिस की नकली वर्दी पहन लोगो को धमका रहा था। युवक की पहचान जुगराज सिंह वासी गांव बिशनपुरा सुनाम के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस ने नकली सिपाही बने आरोपी को तब काबू किया जब वह लोगों को खुद को कोतवाली थाना का मुलाजिम बताकर मुफ्त में सामान लेने की कोशिश कर रहा था। आरोपी जुगराज सिंह को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया गया। जहाँ से अदालत ने उसे जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
बता दे कि जुगराज सिंह के खिलाफ संगरूर में एक साल पहले भी नकली पुलिस मुलाजिम बनने का मामला दर्ज है। पुलिस की वर्दी पहनने का शौकीन जुगराज सिंह पुलिस में भर्ती न हो सका तो वह नकली वर्दी पहनकर लोगों को मुलाजिम कहकर धमकाने लगा।
जानकारी अनुसार मजदूरी करने वाले परिवार से सम्बन्धित उक्त आरोपी वर्दी पहनकर बड़ी वारदात नहीं कर पाया। लेकिन छोटे दुकानदारों को वह धमकाने लगा। जेल से बाहर आने के बाद उसने संगरूर के एक दुकान से पुलिस की वर्दी खरीदी। वर्दी पर पंजाब पुलिस का बैज लगा हुआ था। यह भी बताने योग्य है कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से शहर में वर्दी पहनकर घूम रहा था।
No comments