ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरी खबर ---- रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब, पंडित घनश्याम पांडे ने किया स्पष्ट ...

- 30 अगस्त को पूर्णिमा, लेकिन भद्रा योग के कारण न बांधे राखी -- पंडित घनश्याम पांडेय   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

इस बार भाई बहनो के त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर लोग दुविधा में है कि 30 अगस्त को मनाया जाये या 31 अगस्त को मनाया जाये। इस कंफ्यूजन को दूर करने के पंडित घनश्याम पांडेय ने बताया कि वैसे तो 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है, लेकिन पूरा दिन भद्रा होने के कारण इस दिन राखी न बांधे। कियोंकि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है।   

पंडित घनश्याम पांडेय के अनुसार रक्षा बंधन में भद्रा का समय जरूर देखा जाता है। अगर रक्षा बंधन के दिन भद्रा हो तो बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती। इस बार रक्षाबंधन दो दिन मनाया जा रहा है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भद्रा का योग होने के कारण रक्षा बंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन है।   

पंडित घनश्याम पांडेय ने कहा कि भद्रा सूर्य की बेटी और शनि देव की बहन है। भद्रा जन्म से ही मंगल कार्यों में विघ्न डालती थी। इसलिए भद्रा काल में शुभ कार्यों की मनाही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मान्यता है कि रावण की शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी। जिस कारण रावण का सर्वनाथ हुआ। इसलिए बहने भद्रा काल में भाई को राखी बांधने से बचती हैं।  

पंडित घनश्याम पांडेय ने कहा कि इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त बुधवार को रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार को सूर्य उद्य सुबह 7:46 बजे तक रहेगा। अधिकतर लोग सूर्योदय के समय को शुभ मानते हैं, इसलिए 31 अगस्त को ही शुभ है। वैसे पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:13 बजे से शुरू हो जाएगी। भद्राकाल सुबह 10:13 बजे से लेकर रात में 8:57 बजे तक रहेगा। 

अधिक जानकारी के लिए पंडित घनश्याम पांडे को 9855725604 पर संपर्क कर सकते हैं।  

खबरनामा इंडिया अपने सभी पाठकों को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां देता है वही आग्रह करता है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप अपने छोटे बच्चों की राखी बांधते हुए फोटो खबरनामा इंडिया के व्हाट्सएप नंबर 93576 27778 पर भेज सकते हैं।   

No comments